हरियाणा में गन्ना के दाम में बढ़ोत्तरी को लेकर किसान अड़ गए हैं। सोमवार को चंडीगढ़ में तय मीटिंग में कृषि मंत्री जेपी दलाल के न पहुंचने पर किसान और मुखर हो गए हैं।
भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप ने आज गन्ने की छिलाई बंद करने के साथ ही किसानों की मीटिंग बुलाई है। अंबाला में जिला प्रधान मलकीत सिंह की अध्यक्षता में नारायणगढ़ शुगर मिल पर किसानों की अहम मीटिंग होगी।
किसानों ने गन्ने की छिलाई बंद करके आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। यही नहीं, छिलाई बंद करने के साथ 20 जनवरी से प्रदेशभर के शुगर मिलों को बंद करने का ऐलान किया है।
किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी चीनी के दाम बढ़ाने की मांग कर चुके हैं।