पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर की गई टिप्पणी को बौखलाहट की भाषा बताते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आत्मविश्वास में रहती है और अब हरियाणा में पार्टी का ग्राफ भी बढ़ रहा है अब निश्चित है कि 2024 में हरियाणा में कांग्रेस सत्तासीन होगी ।
उन्होंने कहा कि वह ईटेंडरिंग के खिलाफ है क्योंकि इसमें पारदर्शिता नहीं है। 30 जनवरी को कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर बुलाएगी सभी विपक्षी पार्टियों के सवाल पर उन्होंने कहा की यह निमंत्रण यात्रा के उद्देश्य के संदर्भ में दिए गए हैं ताकि सभी एकजुट रहें, भाईचारा बना रहे और भारत से नफरत दूर हो। यात्रा का उद्देश्य वोट लेना नहीं है बल्कि इसका मुद्दा बेरोजगारी का है महंगाई का है और नफरत का है।
उधर कार्यक्रम पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के तेवर कांग्रेस पार्टी के प्रति नरम पड़ने लगे हैं उनका कहना है 30 जनवरी को कश्मीर में समाप्त होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में इनेलो पार्टी से कोई ना कोई प्रतिनिधि जरूर पहुंचेगा।
अगर 2024 में कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने के लिए उनकी आवश्यकता पड़ी तो वह साथ दें सकते हैं। उन्होंने वर्तमान सरकार का 2024 में जाना तय बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी बने लेकिन बीजेपी सरकार सत्ता में नहीं आएगी ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस के लिए संजीवनी बताते हुए कहा है कि 30 जनवरी को सभी विपक्षी पार्टियों को कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे का निमंत्रण बताता है कि कांग्रेस पार्टी आज भी अकेले अपने दम पर बीजेपी का मुकाबला करने में समर्थ नहीं है। उन्होंने कहा की 2024 के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा को कुछ राजनीतिक मुद्दों के बारे में बताया है जिससे बीजेपी को फायदा होगा।