पानीपत की एक महिला पेंटर के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को आर्मी अफसर बताया और पेंटिंग का खरीददार बनकर उसे विश्वास में लिया और फिर रिफंड के नाम पर उसके खाते से 1 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मॉडल टाउन में एक निजी अस्पताल के संचालक की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने हाल ही में 12वीं पास की है। उसे पेंटिंग का शौक है और इन्हीं में से एक भगवान शिव की पेंटिंग बनाकर OLX पर डाली हुई है। 23 अगस्त को एक अनजान नंबर से सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने खुद को भारतीय सेना का अफसर बताया और पेंटिंग खरीदने की इच्छा जताई। 5,500 रुपए में पेंटिंग का सौदा हुआ। आरोपी ने कहा कि पेमेंट के लिए उनके ऑफिस से कॉल आएगा। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से कॉल आया। अकाउंट कन्फर्म कराने के लिए ठग ने युवती से उसके अकाउंट में 2 रुपए डालने को कहा। कुछ ही बार युवती के अकाउंट में 4 रुपए वापस आ गए। फिर सरकारी सिस्टम बताकर ठग ने युवती के अकाउंट से 7 बार में कुल 98 हजार 985 रुपए ट्रांसफर करा लिए। उस वक्त वह बोला कि पूरी रकम एक बार में वापस हो जाएगी, लेकिन बाद में ये रुपए वापस करने के एवज में ठग ने 32 हजार रुपए की और मांग की तो युवती को ठगी का अहसास हुआ। युवती ने ठग के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में केस दर्ज कराया है।
विश्वास दिलाने के लिए भेजा फर्जी आई-कार्ड
ठग ने विश्वास दिलाने के लिए महिला पेंटर को अपना आधार कार्ड और उसकी नाम का भारतीय सेना का कैंटीन कार्ड भेजा। जिस कारण पेंटर को ठग पर विश्वास हो गया। इसी विश्वास के कारण वह एक लाख रुपए गंवा बैठी। अब केस दर्ज करके मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।