हरियाणा में जूनियर कोच के साथ खेल मंत्री द्वारा की गई छेडख़ानी का
मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। चूंकि पीडि़ता झज्जर के गांव की बेटी है
इसी के चलते यहां की धनखड़ व गूलिया खाप ने आरोपी मंत्री की गिरफ्तारी व
बर्खास्तगी का अल्टीमेटम सरकार को दिया हुआ था। रविवार को जब खाप पंचायत
द्वारा दिए गए अल्टीमेटम की अवधि समाप्त हो गई तो दोबारा से गांव डावला
में धनखड़ खाप के चबूतरे पर एक बार फिर से महापंचायत का आयोजन किया गया।
इस महापंचायत में प्रदेशभर से विभिन्न खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने
भाग लिया। धनखड़ खाप की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में खाप पंचायतों के
प्रतिनिधियों के अलावा किसान आंदोलन से जुड़े रहे प्रतिनिधियों ने भी भाग
लिया। करीब तीन घंटे तक चली इस महापंचायत में अनेक वक्ताओं ने जहां अपने
सम्बोधन में इस मामले में सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए वहीं
घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपने सुझाव भी दिए। बाद में सभी
के एकमत से सरकार को एक बार फिर इस मामले में कुछ दिनों का अल्टीमेटम
दिया गया। सरकार को 23 जनवरी तक आरोपी मंत्री की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी
की चेतावनी दी गई और तय किया गया कि यदि तय अवधी में सरकार उनकी मांग को
पूरा नहीं करती है तो फिर सरकार के खिलाफ कड़ा फैसला लेने को सरकार को
मजबूर होना पड़ेगा। यह कड़ा फैसला हरियाणा बंद की कॉल का भी हो सकता है।
पंचायत में एक सर्वखाप कमेटी का भी गठन किया गया। यह कमेटी महापंचायत में
लिए गए फैसले से अवगत कराने के लिए एक मांग पत्र हरियाणा के राज्यपाल और
देश के उपराष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगी। महा पंचायत में फैसला लिया गया
कि आरोपी मंत्री के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों का विरोध किया जाएगा और
उन्हें किसी भी कीमत पर इस बार गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर झंडारोहण
नहीं करने दिया जाएगा। महापंचायत में लिए गए फैसले से धनखड़ खाप बारह के
प्रधान युद्धवीर धनखड़ ने अवगत कराया।