श्री गुरुद्वारा सिंह सभा छछरौली के प्रधान हरदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में हरियाणा भाजपा सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की घोषणा की है जिसमें यमुनानगर से महंत संत कर्मजीत सिंह को प्रधान बनाया गया है व जिला यमुनानगर के ही हरप्रीत सिंह जंगी, गुरबख्श सिंह व हरबंस सिंह संधू को सदस्य नियुक्त किया गया है।
आज हरियाणा गुरु सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें शिक्षा मंत्री कंवरपाल व प्रधान संत कर्मजीत सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महंत कर्मजीत सिंह ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल को सिरोपा भेंट कर सम्मानित अभिनंदन किया व कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार के प्रयासों से हरियाणा के सिखों को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का हक मिला है। वर्तमान हरियाणा भाजपा सरकार ने कोर्ट में इस केस की अच्छी तरीके से पैरवी की है।
उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है वहां उस पर पूरा खरा उतरेंगे इसके लिए वह पूरे हरियाणा के गुरुद्वारों में जाकर साध संगत से मिल रहे हैं। उन्होंने शिक्षामंत्री कंवरपाल से अपील करते हुए कहा कि पंजाबी भाषा के अस्तित्व को बचाने के लिए पंजाबी विषय को विद्यालयो में पढ़ाया जाए।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने इस पर अपनी सहमति देते हुए कहा कि पंजाबी विषय को पूरी अहमियत दी जाएगी व पंजाबी टीचरों की भर्ती की जाएगी। प्रधान संत कर्मजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल बहुत ही सादगी व मिलनसार व्यक्ति हैं उनकी सादगी व मिलनसार की वजह से ही यह सारा कार्य हुआ है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी व श्री गुरु सिंह सभा द्वारा जो उनकी जो भी ड्यूटी लगाई जाएगी वह उसे पूरा करेंगे।
भाजपा सरकार उनकी हर विषय में पूरी तत्परता से सहायता व सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है। प्रधान संत महंत कर्मजीत सिंह जी काफी लंबे समय से सिख कौम को बढ़ावा देने व सिख धार्मिक आयोजनों में लगे हुए हैं उनके जैसे कर्मठ मेहनती व्यक्ति के प्रधान बनने से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ज्यादा कुशलता से अपना कार्य सफलतापूर्वक करेगी।
इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा सिंह सभा छछरौली के प्रधान हरदीप सिंह ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल के समक्ष गुरूद्वारा में कमरे बनवाने की मांग रखी जिस पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सहमति देते हुए कहा कि वह पहले भी यहाँ पर 5 लाख रुपये की ग्रांट दे चुके है।
श्री गुरूद्वारा सिंह सभा प्रधान हरदीप सिंह द्वारा महंत कर्मजीत सिंह, शिक्षा मंत्री कंवर पाल, हरप्रीत सिंह जंगी, गुरबख्श सिंह, अवतार सिंह को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गय। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने द्वारा दी गई ग्रांट से तैयार हुए लंगर हॉल का निरीक्षण किया व हो रहे विकास कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर की व कहा कि वह यहां लगातार आते रहेंगे।
इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, प्रधान हरदीप सिंह, तरलोचन सिंह, अजीत सिंह, रवींद्र सिंह, अवतार सिंह आदि सैंकड़ों लोग साथ रहे।