November 22, 2024
 हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “सारे गलत काम करने का ठेका भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही ले रखा है, जनता के हित के लिए एक योजना चलाई गई है, हर हरियाणवी का डाटा परिवार पहचान पत्र में आ गया है और लोगों को उससे लाभ मिल रहा है, लेकिन इन्होंने सारे गलत काम करने का ठेका ले रखा है”।
श्री विज आज अंबाला में जनता दरबार के दौरान पत्रकारों द्वारा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान कि सत्ता में आने के बाद परिवार पहचान पत्र योजना को बंद कर दिया जाएगा, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि यह उनका वादा था, उन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि “यह मुद्दा है और इस पर मुख्यमंत्री जी विचार करेंगे इस पर क्या करना है और क्या नहीं करना है”।
*भारत जोड़ो यात्रा -“यह कई दिनों से नौटंकी हो रही है और कोई इस और ध्यान नहीं दे रहा है” – विज*
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “यह कई दिनों से नौटंकी हो रही है और कोई इस और ध्यान नहीं दे रहा है, यात्राएं पहले भी निकली थी सारी दुनिया उठ कर आ जाती थी, जेपी की यात्रा भी निकली है अब यह निकल कर चले गए, परंतु कुछ नहीं हुआ”। उन्होंने कहा कि ‘हर पार्टी का अपना काम है, अपना काम करते रहे’।
*”पोक्सो के अंतर्गत मुकदमों की जानकारी मांगी है मैंने” – विज*
महिलाओं के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि “पोक्सो के अंतर्गत जितने मुकदमे दर्ज है और जिन पर कार्रवाई नहीं हुई है क्योंकि यह बहुत संगीन मामले हैं उन सबकी प्रदेशभर की मैंने जानकारी मांगी है उस पर मैं कार्रवाई करूंगा”।
*”नशा को खत्म करने के लिए नियमित तौर पर हम कार्रवाई कर रहे हैं और छापे मार रहे हैं”- विज*
हरियाणा में नशा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि “बाहर के लोग जो नशे का कारोबार कर रहे हैं उनको भी हरियाणा पुलिस पकड़ रही है कल भी पकड़ा है और उससे पहले भी हमने पकड़े हैं और नियमित तौर पर हम कार्रवाई कर रहे हैं और नियमित तौर पर हम छापे मार रहे हैं”।
*”पुलिस जुआ, शराब, सट्टा, ड्रक्स इत्यादि अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए करते है रेड, तिथि मैं करता हूं निर्धारित” – विज*
गृह मंत्री ने कहा कि छापे मारने के बारे में मैं तिथि को निर्धारित करता हूं और उस दिन मेरे पूरे हरियाणा की पुलिस जुआ, शराब, सट्टा, ड्रक्स इत्यादि अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए रेड करती है और मेरे पास उसके संबंध में आंकड़े है और मुझे हर जिले का आंकड़ा प्रस्तुत किया जाता है कि किस एसपी ने कितना काम किया है और उस डाटा के आधार पर मेरे एसपी कितने एक्टिव है उसका आंकलन मैं करता हूं। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी कुछ नहीं करते उसके बारे में मुझे पता चल जाता है।  उन्होंने कहा कि मैं नियमित तौर पर महीने में एक बार, दो बार, तीन बार तिथि निर्धारित करता हूं कि कल रेड मारी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा कैसे भी आए और अगर आता है तो उसको पकड़ने का काम हमारी पुलिस का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *