लिखे जाते हैं मेहनत की स्याही से जिनके इरादे, नहीं होते हैं कभी खाली पन्ने उनकी किस्मत में। आदमपुर में परचून की दुकान चला रहे दुकानदार सुनील कुमार के छोटे बेटे जतिन मित्तल का चयन उत्तराखंड में सिविल जज कम ज्यूडिशियल मजिस्टेट के रूप में हुआ है।
जतिन मित्तल के जज बनने की सूचना मिलने पर आदमपुर में खुशी की लहर है और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
जतिन संभवत: आदमपुर के पहले ऐेसे नागरिक है जिन्होंने महज 26 साल की उम्र में ही सिविल जज कम ज्यूडिशियल मजिस्टे्रट बन आदमपुर का नाम रोशन किया है।
जतिन की सफलता पर उनके दादा कश्मीरी मित्तल, पिता सुनील मित्तल, मां वीना देवी, ताऊ अनिल, चाचा सुशील, सचिन व बड़े भाई नीतीश मित्तल ने हर्ष जताया है।