गांव चौबारा में एक महिला ने अपने सैनिक पति को खाने में कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया। उसके बाद गहरी नींद आने पर बिस्तर में आग लगा दी। इससे उसके पति का पांव झुलस गया। शोर मचाने पर स्वजनों ने उसका गांव में ही उपचार करवाया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर सैनिक की पत्नी पर हत्या का प्रयास करने, नुकसान पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने की आइपीसी की धारा के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण ने बताया कि वह सेना में है और उसकी पोस्टिंग फिलहाल नासिक में है।
उसकी शादी 12 वर्ष पहले हिसार के गांव हसनगढ़ में हुई थी। उसकी एक बेटी और बेटा हैं। जिसमें सात वर्षीय बेटे हार्दिक की तीन जनवरी को मौत हो गई। तीन जनवरी को उसके भाई संदीप का फोन आया कि बेटे हार्दिक की तबीयत अचानक खराब हो गई है।
फिर कुछ ही देर में फोन आया कि हार्दिक की मौत हो गई है। जिस पर वह तुरंत छुट्टी लेकर अपने घर आ गया। उन्हें हार्दिक की मौत पर संदेह था, इसलिए हार्दिक का पोस्टमार्टम करवाया।