डिजिटल क्रांति के इस युग में अब अधिकतर काम आनलाइन हो रहा है। ऐसे में साइबर ठग भी सक्रिय हैं। वह नए-नए तरीकों से साइबर ठगी कर रहे हैं। साइबर ठग ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल को हैक कर रहे हैं।
जिससे वह डाटा चोरी कर लेते हैं और लोगों के खाते से रकम उड़ाते हैं। इससे बचाव के लिए जिला पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। जिससे आमजन सतर्क व सचेत रहकर अपने पैसे की सुरक्षा कर सके।
कई बार हम बाहर होते है तो हमारे मोबाइल या लैपटाप व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हैं। साइबर ठग अपने मोबाइल फोन को हमारी ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट करके अकाउंट में सेंध लगा सकते है।