November 22, 2024
रोहतक जिले के बोहर गांव में पिता और पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिता का शव पशुओं के लिए बनाए गए कमरे में मिला, जबकि 13 वर्षीय बेटी का शव दूसरे कमरे में बेड पर पड़ा हुआ मिला। सूचना पर अर्बन स्टेट थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। रोहतक के एसपी उदय सिंह मीणा ने भी मौके का मुआयना किया। उनका कहना है कि हत्या किसी रंजिश को लेकर हो सकती है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
आज सुबह लगभग 6:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बोहर गांव के एक मकान में सुरेंद्र तथा उसकी बेटी निकिता का शव पड़ा हुआ है। जिन की गोली मारकर हत्या की गई है। सूचना पर अर्बन स्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सुरेंद्र का शव घर में पशुओं के लिए बनाए गए कमरे में पड़ा हुआ था। जबकि निकिता का शव घर के ही दूसरे कमरे में बेड पर पड़ा हुआ था। निकिता को तीन गोलियां मारी गई है, जबकि सुरेंद्र की दो गोली मारकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र तथा उनकी पत्नी का विवाद चल रहा था। जिसके चलते अदालत में सुनवाई भी जारी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहतक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि 3 बाइक सवारों ने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है और मौके से फरार हो गए। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करने में जुटी हुई है। एसपी उदय सिंह मीणा ने कहा कि सुरेंद्र व उसकी पत्नी का घरेलू कलह के चलते आपसी विवाद चल रहा था। जिसके चलते रोहतक की अदालत में सुनवाई भी जारी थी और अभी कुछ दिन पहले ही अदालत में भी सुरेंद्र तथा उसकी पत्नी का झगड़ा भी हुआ था। इस पहलू को ध्यान में रखते हुए भी जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *