पानीपत के लोग कोरोना वैक्सीनेशन में रूचि दिखा रहे हैं। अगस्त महीने में मंगलवार को रिकॉर्ड 13 हजार 528 लोगों ने राहत का टीका लगवाया। इससे पहले 21 जून को एक दिन में 20 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया था। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को पानीपत में कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है। पानीपत में फिलहाल कोरोना के केवल 3 केस एक्टिव हैं। हालांकि लोगों के दूसरी डोज न लगवाने के कारण स्वास्थ्य विभाग चिंतित है।
पानीपत में मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कुल 41 सेंटर बनाए गए। जिन पर इस महीने के रिकॉर्ड 13 हजार 528 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इनमें 18+ के 8 हजार 480 ने पहली और 1 हजार 285 ने दूसरी डोज पूरी की। वहीं 45+ के 2 हजार 359 ने पहली और 1 हजार 414 ने दूसरी डोज लगवाई।
इससे पहले 21 जून को 20 हजार, 8 अगस्त को 11 हजार और 3 अगस्त को 10 से अधिक लोगों ने राहत का टीका लगवाया था। कोरोना वैक्सीनेशन में लोगों की रूचि बढ़ने से कोरोना से लड़ाई में सहयोग मिल रहा है।
दूसरी डोज में कोताही बरत रहे लोग
वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पाशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास दूसरी डोज के लिए पर्याप्त वैक्सीन हैं, लेकिन लोग दूसरी डोज के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। पानीपत में कोविशील्ड की पहली डोज लगवाने वाले 30 हजार और को-वैक्सीन की पहली 10 हजार डोज लगवाने वालों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। जबकि कोविशील्ड के पहली डोज के 84 दिन बाद और को-वैक्सीन की 28 दिन बाद दूसरी डोज लगवानी जरूरी है।