April 11, 2025
WhatsApp_Image_2023-01-06_at_3.26.55_PM
जगाधरी-पौंटासाहिब रोड पर छछरौली कस्बे की सड़क पर गहरे गढ्ढïे देखकर उपायुक्त राहुल हुड्डïा तिलमिला उठे और तुरंत मौके पर बिलासपुर के एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौका दिखाया और कहा कि आए दिन अधिकारी यहां से गुजरते है क्या यह स्थिति किसी को दिखाई नही दी। इस पर तुरंत उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को कहा कि एक घण्टे के अंदर-अंदर इन गढ्ढïों को भरा जाए और जब काम पूरा हो जाए उसकी फोटो तुरंत भेजी जाए।
उपायुक्त के आदेशों की पालना करते हुए बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल मौके पर पंहुचे और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर शीघ्र काम शुरू करवाया। देखते ही देखते गटके की दो ट्राली मौके पर पंहुच गई और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। इस सड़क पर बहुत बड़ा गहरा गढ्ढïा था जिससे आने-जाने वाले वाहनों को काफी दिक्कत हो रही थी। मौके पर खड़े कस्बे के लोगों ने उपायुक्त राहुल हुड्डïा व एसडीएम जसपाल सिंह गिल का इस कार्य को तुरंत शुरू करवाने पर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *