जोशीमठ भूधंसाव के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद नजर बनाए हुए हैं। मामले को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विट कर यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फोन पर जोशीमठ की विस्तृत जानकारी ली और पूछा कि कितने लोग इससे प्रभावित हुए हैं। उन्होंने जोशीमठ भूधंसाव से होने वाले नुकसान के बारे में भी पूछा।
उन्होंने जोशीमठ के लोगों के विस्थापन के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए बारे में भी पूछा। बातचीत में प्रधानमंत्री ने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस मामले में पीएमओ लगातार संपर्क में हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी फोन कर हर सम्भव का आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रभावितों के विस्थापन को लेकर उठाए जा रहे कदम, नुकसान के बारे में पूछा।