April 10, 2025
khattar vidhan sabha
हरियाणा सरकार द्वारा फसल अवशेषों के प्रबन्धन पर किसान कृषि यन्त्रों पर 1000 रुपये की प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि दी जा रही है। उन्होने बताया कि इन यन्त्रों मे स्ट्रा बेलर, सुपर सीडर, रोटावेटर, रिवर्सिबल प्लो व हैरों इत्यादि कृषि यन्त्र शामिल हैं।
उप कृषि निदेशक प्रदीप मील ने बताया कि अन्तिम तिथि तक 7326 किसानो ने ऑनलाइन आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 दिसंबर 2022 तक निर्धारित की गई थी। परन्तु कुछ किसानों ने अभी तक अपने आवेदन सम्बन्धित खण्ड कृषि अधिकारी के कार्यालय जमा नही करवाए हैं।
ऐसे किसानो को एक अन्तिम मौका देते हुए उन्होने किसानो से आह्वïान किया है कि वे अपने दावा के साथ मेरी फसल-मेरा ब्योरा के पजींकरण, आधार कार्ड, पेन कार्ड व बैंक पासबुक की प्रति सलंग्र करके दावा पत्र सम्बन्धित खण्ड कृषि अधिकारी के कार्यालय मे 10 जनवरी 2023 तक जमा करवाऐं, ताकि सत्यापन उपरान्त सहायता राशि किसानो के बैंक खाते मे जमा करवाई जा सके।
उक्त तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।
उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिये किसान उप कृषि निदेशक के अथवा सहायक कृषि अभियतां यमुनानगर के कार्यालय में अथवा दूरभाष नंबर 01732-298096 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *