न्यूयॉर्क से आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी को 42 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। IGI एयरपोर्ट के डीसीपी रवि सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा को बीती रात बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। वह थाना संजय नगर क्षेत्र के होमस्टे में रह रहा था। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, एयर इंडिया के कुछ क्रू मेंबर्स और सह-यात्रियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एयर इंडिया के सीईओ-एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा कि चार केबिन क्रू और एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही उड़ान के दौरान ड्रिंक सर्व करने, घटना से निपटने, बोर्ड पर शिकायत दर्ज करवाने और शिकायत से निपटने सहित कई पहलुओं पर आंतरिक जांच चल रही है कि क्या अन्य कर्मचारियों की ओर से चूक हुई है।
पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा के पिता श्याम मिश्रा को भी नोटिस दिया है। वो कह रहे हैं कि मेरे बेटे पर लगाए गए आरोप फर्जी हैं। पीड़ित ने मुआवजा मांगा था, हमने वो भी दे दिया, फिर पता नहीं क्या हुआ। शायद महिला की मांग कुछ और रही होगी जो पूरी नहीं हो सकी, इसीलिए वह नाराज है। मुमकिन है कि उसे ब्लैकमेल करने के लिए ऐसा किया जा रहा हो।