हरियाणा में करनाल के रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को ट्रेन की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत हो गई थी। जिसके बाद GRP पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम में हाउस में रखवाकर सेना के अधिकारियों व मृतक जवान के परिजनों को सूचना दे थी।
सूचना के बाद देर रात ही पटियाला से सेना के अधिकारी करनाल पहुंच गए और मृतक जवान के शव की जांच की थी। आज दोपहर को जवान वीर बहादुर के शव को पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा करवाया गया। जिसके बाद सेना के अधिकारी शव को कब्जे में लेकर मणिपुर जवान के घर की तरफ रवाना हो गए। मणिपुर में ही राजकीय सम्मान के साथ वीर बाहादुर के शव का अंतिम संस्कार होगा।
करनाल पहुंचे सेना के अधिकारियों ने बताया कि जवान वीर बहादुर (37) के घर में शादी थी। जिसके बाद वह 9 महीने बाद फाजिल्का ट्रेन से पटियाला से मणिपुर जा रहा था। शाम को जब ट्रेन करनाल पहुंची तो वह खाने के लिए कुछ सामान लेने के लिए स्टेशन पर उतरा और खाने का सामान लिया।
सामान लेते व्यक्त उसके पास किसी का फोन आया और वह फोन पर बात करने लगा। फोन पर बात करते हुए वह खाने का सामान लेकर जब वह ट्रेन में चढ़ने लगा तो चलती ट्रेन से उसका पांव फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।