April 19, 2025
kiran chaudhary congress

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता एवं तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला किया है। किरण चौधरी कोरोना संक्रमित होने की वजह से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हुई थी। इस यात्रा के तुरंत बाद उन्होंने अपने पति स्व. सुरेंद्र सिंह के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

इन दोनों राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कयास लगाए जाने लगे थे कि किरण चौधरी भाजपा के संपर्क में हैं। इन चर्चाओं को खारिज करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि उनके बारे में कांग्रेस छोड़ने का प्रचार करने वाले पार्टी में ही हैं।

मैं कहीं नहीं जा रही हूं। कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बिना किरण चौधरी ने कहा कि अगर कोई दूसरा नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहा हो तो मैं कुछ कह नहीं सकती।

बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी फ्लैट पर मीडिया से बातचीत में किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में मौजूद उनके राजनीतिक ‘शुभचिंतकों’ को इस बात की परेशानी है कि मैं अब भिवानी संसदीय क्षेत्र तक सीमित नहीं हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *