हरियाणा में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग घटा दी है। 24 घंटे में 6 हजार से घटाकर 4500 सैंपल लिए।
संक्रमण की बात करें तो राज्य के 22 जिलों में गुरुग्राम और कैथल में कोरोना के नए मरीज मिले हैं। सूबे में 17 एक्टिव केसों की संख्या दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा एक्टिव केसों की संख्या गुरुग्राम जिले में है।
हरियाणा में सैंपलिंग के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी कमी आई है। एक दिन पहले सूबे में 1300 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन कराथा, लेकिन 24 घंटे में यह संख्या घटकर 835 पहुंच गई।
24 घंटे में 40 लोगों ने पहली खुराक, 73 लोगों ने दूसरी और बूस्टर डोज सिर्फ 722 लोगों ने ही। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्दी की वजह से लोग घरों से कम निकल रहे हैं।