फतेहाबाद के टोहाना नागरिक अस्पताल में हुई घटना, गांव पिरथला के 30 वर्षीय अशोक कुमार को नशे से हालत खराब होने के कारण अस्पताल में करवाया गया था भर्ती, मृतक अशोक कुमार के भाई संदीप कुमार ने लगाया आरोप- मेरे भाई को ईलाज के लिए टोहाना नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, ईलाज के दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बृजेश ने पहले से लगे ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने के बाद हाथ से संचालित पंपिंग सेट देकर ऑक्सीजन देने के लिए कहा, लेकिन पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण भाई की हो गई मौत, डॉक्टर को बार-बार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की बात पूछने पर डॉक्टर ने स्पष्ट कहा कि मुझे नहीं पता ऑक्सीजन कहां से आती है और मेरे पास ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है,
परिजनों के आरोप पर टोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कुणाल ने कहा- टोहाना नागरिक अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है ऑक्सीजन के सिलेंडर भी हैं और अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी मौके पर संचालित है, फिर भी डॉक्टर बृजेश ने ऑक्सीजन की कमी की बात क्यों कही इस संबंध में जांच के लिए कहा गया है, जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और मौके पर डॉक्टर दोबारा मरीज के साथ किए गए व्यवहार के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है,
वहीं परिजनों से मिलने के लिए मौके पर पहुंचे हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री और टोहाना से पूर्व विधायक सरदार परमजीत सिंह ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है, पूर्व कृषि मंत्री ने कहा- इस तरह से ऑक्सीजन की कमी के कारण अगर मौत हुई है तो इसकी पूरी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बड़ी बात यह है कि यह घटना तब हुई है जब कोरोना महामारी के ताजा अलर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग तमाम जरूरी प्रबंधों की समीक्षा करके स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में लगा हुआ है।