हरियाणा में हिसार के आदमपुर क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। यह मामला हरियाणा विधानसभा में भी उठा है।
विधायक भव्य बिश्नोई ने विधानसभा में जहां तक कह दिया कि दुर्भाग्य की बात है कि इस जमाने में भी मेरे हलके के लोगों को पीने के पानी का नहीं मिल रहा।
हिसार के सदलपुर, असरावा, चंदन नगर, चबरवाल, भोडिया, सदलपुर, आदमपुर गांव, काबरेल, ढोबी, बीढ़, ढंढूर, झीड़ी, पीरांवाली में पीने के पानी की समस्या है।
भव्य ने कहा कि चंदन नगर में पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या है। यहां जलघर नहीं है।
चंदनगर में एक उनका पुराना कार्यकर्ता अपने खेत से पाइप लाइन बिछाकर पूरे गांव को पानी दे रहा है। जीएलएफ से 6 एकड़ जमीन लेकर अलग से वाटर जलघर बनाया जाए।