April 19, 2025
naina chautala

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की माता एवं दादरी जिले के बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी की विधायक नैना चौटाला विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में खूब गुस्से में नजर आईं।

उन्हें गुस्सा इस बात पर आया कि गांव हंसावास और हंसावास कलां के स्कूल में हेड मास्टर और मास्टर तक नहीं है, लेकिन शिक्षा मंत्री कंरवपाल गुर्जर ने सदन में दिए अपने जवाब में यहां सरपल्स स्टाफ बताया है।

स्वाभाविक रूप से यह जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ही मंत्री कंवरपाल गुर्जर को उपलब्ध कराई, जो उन्होंने विधानसभा के पटल पर दी।

प्रशासनिक अधिकारियों व मंत्री द्वारा सदन में दी गई गलत जानकारी पर नैना चौटाला ने यहां तक कह दिया कि उन्हें शर्म आती है कि अपनी स्वयं की सरकार में हमारे काम नहीं होते।

नैना चौटाला के यह बात कहने पर सत्ता पक्ष के विधायकों में सन्नाटा छा गया और विपक्ष के विधायक मुस्कुराने लगे। सदन में बैठे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने भी अजीब स्थिति हो गई। हालांकि उन्होंने अपनी विधायक मां की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए स्पीकर डा. ज्ञानचंद गुप्ता ने हस्तक्षेप करते हुए मंत्री से कहा कि गलत आंकड़े देने वाले अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। दादरी जिले के बाढ़डा के स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा विधानसभा में काफी देर तक गरमाया रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *