हरियाणा सरकार के IAS अफसर से एक लाख रुपए का फ्रॉड हो गया। IAS अफसर कुलवंत कलसन के क्रेडिट कार्ड से अचानक यह रकम निकल गई।
जिस दौरान यह वारदात हुई, वह चंडीगढ़ से अंबाला में परिवार से मिलने के लिए आए हुए थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को ई-मेल के जरिए शिकायत भेजी। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुलवंत कुमार कलसन वर्ष 2010 बैच के IAS अफसर हैं। इस वक्त वह हरियाणा सरकार में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के विशेष सचिव हैं। वे 24 दिसंबर को अंबाला सेशन हाउस आए हुए थे।
विशेष सचिव कुलवंत कलसन इस वक्त चंडीगढ़ के सेक्टर-11 C में रहते हैं। उन्होंने बताया कि यह वारदात 24 दिसंबर की दोपहर 1 बजे हुई। किसी ने उनके 2 क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड कर रुपए निकाल लिए। उनके मोबाइल में मैसेज आने के बाद इसका पता चला।