November 22, 2024
coronavirus cases

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने सैंपलिंग बढ़ा दी है। 24 घंटे में राज्य में सैंपल की संख्या 4000 से 6000 कर दी गई है।

गुरुग्राम में अभी भी नए केसों का मिलना जारी है। 24 घंटे में जिले में 3 नए केस मिले हैं। सूबे में अभी 19 एक्टिव केस के मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग तैयारियों के परीक्षण के लिए मॉक ड्रिल कर चुकी है। कुछ स्थानों पर कमियां मिली हैं, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

राज्य की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरुग्राम में केसों के लगातार मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलग से एडवाइजरी जारी की है।

सभी सरकारी कार्यालयों व गैर सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई है। साथ ही खांसी, जुकाम या फ्लू होने पर लोगों को RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

इसके साथ ही दूसरे राज्यों खासकर दिल्ली से आने वाले लोगों का RTPCR अनिवार्य कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *