हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन CM मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा आमने-सामने हो गए। हुड्डा ने तंज कसा कि सब कुछ पोर्टल पर चल रहा है तो सरकार व मंत्रियों की क्या जरूरत है?। CM मनोहर लाल ने इस पर पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकार पोर्टल पर चल रही है। उन्हें दर्द इसलिए हो रहा है कि क्योंकि जो उन्होंने भ्रष्टाचारियों की बड़ी फौज खड़ी की थी। वह अब धीरे धीरे खत्म हो रही है। सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए और पोर्टल जारी करेगी।
कौशल रोजगार निगम में भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा के दौरान सीएम मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने सामने हो गए। सीएम ने हुड़्डा से कहा कि गलत बात हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
हुड़्डा ने कहा कि मेरे अनुभवों से क्यों नहीं सीखते। इस पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि आइना देखो फिर कोई बात कहो। हुड्डा ने कहा कि हम हरियाणा के युवाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।