हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई। ऐलनाबाद विधायक अभय चौटाला ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है।
इसके अलावा एक और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया गया है। कुछ जिलों में शराब के गोदामों में स्टॉक कम होने के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा तीन अहम विधेयक भी रखे जाएंगे।
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन हंगामेदार होने के आसार हैं। कांग्रेस राज्य के मुद्दों को लेकर हमलावर रहेगी। इसके लिए सभी विधायकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दो दिनों के अनुभवों को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी प्लान बी बनाया है।
उन्होंने सभी कैबिनेट मंत्रियों को रणनीति के तहत पूरी तैयारी के साथ आने की हिदायत दी है। साथ ही कैबिनेट के मंत्रियों को भी विपक्ष के हमलों के प्रति हमलावर रहेंगे।
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन CM मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा आमने-सामने हो गए। हुड्डा ने तंज कसा कि सब कुछ पोर्टल पर चल रहा है तो सरकार व मंत्रियों की क्या जरूरत है?।
CM मनोहर लाल ने इस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकार पोर्टल पर चल रही है। उन्हें दर्द इसलिए हो रहा है कि क्योंकि जो उन्होंने भ्रष्टाचारियों की बड़ी फौज खड़ी की थी। वह अब धीरे धीरे खत्म हो रही है। सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए और पोर्टल जारी करेगी।