November 22, 2024
cybersecurity

साईबर ठग आनॅलाईन ठगी करने के लिए अपना रहे नए-नए तरीके। पिछले कुछ दिनों में डाक, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य विभागों से सेवानिवृत होने वाले पैन्शनधारकों के साथ साईबर फ्राड व ठगी के प्रयास के मामले तेजी से बढ़े हैं।

पैन्शनधारक ध्यान रखें कि ट्रेजरी से कभी भी पैन्शन धारक के पास आनॅलाईन लाईफ सर्टीफिकेट अपडेट करने के लिए काॅल नहीं आती, साईबर ठग कॅाल करके बना सकते हैं ठगी का शिकार।

साईबर ठग पैन्शनधारक से सम्पर्क कर उसकी पैन्शन बचत की राशि को एक नई पैन्शन योजना में स्थानान्तरित करने की पेशकश करेगा और उच्च रिटर्न या कम शुल्क अदा करने का वायदा कर लालच देगा। वास्तव में साईबर ठग पैन्शनर का पैसा एक कपटपूर्ण योजना से स्थानान्तरित करवाने की धोखाधड़ी करते हुए ठगी का शिकार बना सकता है।

यदि आप अपनी पैन्शन बचत को स्थानान्तरित करने या निवेश करने पर विचार कर रहे हैं तो कम्पनी या व्यक्ति बारे पूरी तरह से शोध करना अनिवार्य है। निर्णय लेने में कभी भी जल्दबाजी ना करें। स्कैमर्स आप पर शीघ्र निर्णय लेने के लिए दबाव डाल सकते है। पैन्शन धारक अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि पैन्शन खाता संख्या या बैंक विवरण को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ सांझा ना करें।

किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरन्त राष्ट्रीय साईबर हैल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएँ और अम्बाला के सभी थानों में स्थापित साईबर हैल्प डैस्क पर या साईबर अपराध थाना में भी इसकी शिकायत अवश्य दर्ज करवाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *