अम्बाला लोकसभा संासद रतन लाल कटारिया ने कहा कि महात्मा गांधी के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब आदमी के दुख-दर्द को अपना समझा है। देश को आगे ले जाने के लिये उनका विजन बिल्कुल क्लीयर है और लोग भी उनके साथ लगे हुए हैं। सम्बन्धित अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए उपभोक्ताओं के जो भी कार्य हैं, उन्हें प्राथमिकता से करें, उनकी समस्याओं का समय रहते समाधान करें।
ऐसा करने से भारत पूरी दुनिया में सबसे मजबूत देश बनेगा। यह अभिव्यक्ति सांसद ने शनिवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित डिस्ट्रीक इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। यहां पंहुचने पर उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने मुख्य अतिथि रतन लाल कटारिया व स्थानीय विधायक असीम गोयल को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद एवं कमेटी के चेयरमैन श्री कटारिया ने बैठक के एजेंडे में रखे बिन्दूओं बारे विस्तार से समीक्षा की तथा पिछली बैठक के दौरान जो दिशा-निर्देश दिये गये थे, उनकी अनुपालना के तहत जो कार्य हुए हैं, उसकी भी समीक्षा की।
कुसुम योजना के तहत सौलर उर्जा अपनाने के लिये उन्होंने उपस्थित सभी को अवगत करवाया और इस योजना से दूसरों को भी अवगत करवाएं।अधीक्षक अभियंता विनय बरनवाल ने चेयरमैन को एजेंडे में रखे बिन्दूओं के तहत जानकारी देते हुए इस वर्ष जो कार्य किये जाने हैं, उस बारे भी विस्तार से जानकारी दी तथा उन्हें यह भी अवगत करवाया कि पिछली बैठक के तहत जो दिशा-निर्देश मिले थे, उनके तहत सभी कार्यों को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग में 195 नये एएलएम लगाये गये हैं, जिनमें से 188 ने ज्वाईन कर लिया है। सरचार्ज माफी योजना क्रियान्वित की हुई है।
आरडीएसएस स्कीम के तहत जहां पर भी आवश्यकता है, वहां पर पुरानी तारों को बदलने के साथ-साथ बिजली से सम्बन्धित जो कार्य किया जाना है, उसको चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार की गई है। जहां पर पिछले वर्ष बिजली से सम्बन्धित ज्यादा शिकायतें पायी गई थी, वहां पर नियमानुसार नये ट्रांसफर लगाने का काम किया जाएग। धान की फसल को देखते हुए 11 फीडरों को बायफ्रकेट किया जाएगा तथा दो फीडरों पर कंडक्टर लगाने का काम किया जाएगा।
इस वर्ष जितनी भी शिकायतें प्राप्त हुई थी, अधिकतर का समाधान किया गया है और आरटीएस के मुताबिक यह स्कोर 9.9 है। जगमग योजना के तहत बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी है। मीटर की शिकायत से सम्बन्धित 2298 शिकायतें प्राप्त हुई थी, उन सभी शिकायतों का निपटान कर दिया गया है। उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली बिल मौके पर ही मीटर की रीडिंग के बाद उन्हें उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। श्री कटारिया ने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि वे एक विजन के साथ कार्य करें ताकि उपभोक्ताओं को सुविधा मिल सके। बिजली निगम द्वारा जो भी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, उनका भी उन्हें लाभ मिले।