November 22, 2024

आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सुबह व रात्रि के समय कोहरा/धुन्ध का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।  ऐसे धुन्ध भरे मौसम में सावधानी बरतें और यातायात के नियमों की पालना कर अपने व दूसरों के अनमोल जीवन की सुरक्षा करें। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी असावधानी व लापरवाही अपने और दूसरों के अमूल्य जीवन के लिए खतरा बन सकती है।

उन्होंने कहा कि नागरिक वाहन चलाते समय लापरवाही न करंे और निर्धारित गति से ही वाहन चलाऐं, कोहरे के मौसम में डिप्पर का प्रयोग करें, वाहन सही स्थान पर पार्किंग करें और पार्किंग लाईट जगाऐं, ट्रैक्टर-ट्राली व बैलगाड़ी चालक आगे व पीछे लाल रंग के स्टीकर लगवाऐं जिससे कोहरे के मौसम व रात के अन्धेरे में दूर से नजर आ सके।

किसी भी मोड़ पर वाहन को दाऐं व बाऐं मोड़ते समय इन्डीकेटर का प्रयोग करे, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें, सीट बैल्ट अवश्य लगाऐं, अपने वाहन के दस्तावेज पूरे रखें, लाल बत्ती की अवहेलना न करें।

दो पहिया वाहन चालक हैलमेट का प्रयोग करें क्योंकि सड़क दुर्घटना के बाद अनुसंधान के दौरान पाया गया कि दो पहिया वाहन चालक की मृत्यु अधिकतर सिर की चोट के कारण होती है। यदि कोई भी वाहन चालक यातायात के नियमों की पालना नहीं करेगा तो उसके विरूद्ध मोटरवाहन अधिनियम के अन्र्तगत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों से अपील है कि वह यातायात के नियमों की पालना करंे, अपने व दूसरों के अमूल्य जीवन को बचाने में पुलिस की मदद करें। अम्बाला पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *