हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि भिवानी जिले के गांवों के जलघरों में पानी की उपलब्धता के सम्बंध में सिंचाई विभाग के एसीएस देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा 24 घण्टे में जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह बात हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तोशाम की विधायक श्रीमती किरण चौधरी द्वारा गांवों के जलघरों में पानी की उपलब्धता नहीं होने की बात कहने पर कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बंध में तोशाम की विधायक श्रीमती किरण चौधरी द्वारा विधानसभा में कही बात सही पाई गई तो विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि सदन को कौन गुमराह कर रहा है।