उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने मंगलवार को नागरिक सेवा सदन नजदीक बस स्टैंड अम्बाला शहर से नेकी की दीवार का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने जिला रैड क्रास सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिये यहां पर उपलब्ध करवाये गये सर्दी के कपड़े भी वितरित करने का काम किया।
इस मौके पर उन्होंने नागरिक सेवा सदन (रैन बसेरा) का भी दौरा किया। यहां पंहुचने पर जिला रैड क्रास सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी ने उपायुक्त को पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका स्वागत किया।
उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने नेकी की दीवार का शुभारम्भ करते हुए कहा कि जिला प्रशासन अम्बाला द्वारा जरूरतमंद लोगों को सर्दी में बचाव हेतू नेकी की दीवार के माध्यम से गर्म वस्त्र व अन्य चीजें उपलब्ध हो सकें, इसके लिये आज यहां से शुरूआत की गई है। उन्होंने सभी दानी सज्जनों से अपील की कि वे इस मुहिम में अपना योगदान दें।
आमजन भी यदि अपनी इच्छा से सहयोग देना चाहते हैं तो वे भी सहयोग दे सकते हैं, मकसद सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है। जिला प्रशासन द्वारा रैड क्रास सोसायटी के माध्यम से यह कार्य किये भी जा रहे हैं लेकिन आमजन व संस्थाओं का सहयोग भी इसके लिये आवश्यक है। संस्थाओं द्वारा सामाजिक हित के लिये जा कार्य किये जा रहे हैं, वह सराहनीय है।