November 22, 2024

फेसबुक पर दोस्ती कर उपहार का कोरियर भेजने के नाम पर 35 हजार रुपए ठगने का मामला उजागर हुआ है। सुभाष नगर नानक पुरी कॉलोनी निवासी नरेश कुमार  ने एसपी को दी शिकायत में कहा है कि उसने फेसबुक पर नरेश के नाम से आईडी बना रखी है। उसके पास रेजिना जॉन्स के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जो उसने एक्सेप्ट कर ली।

फेसबुक परकुछ देर बाद करने के बाद रेजिना जॉन्स ने फेसबुक पर ढंग से बात न होने की कहकर उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा। उसने उसे अपना व्हाट्सएप नंबर दे दिया। व्हाट्सएप पर बात होने के बाद नरेश ने उससे कहा कि क्या वह उसे उसकी कंपनी में जॉब दिलवा सकती है। रेजिना जॉन्स के कहने पर उसने उसे अपना नाम, ईमेल एड्रेस और बायोडाटा भेज दिया। इस बीच उसे कुछ पैसे की जरूरत थी तो उसने रेजिना जॉन्स से पूछा कि क्या वह उसे कुछ पैसे दे सकती है।

उसने कहा कि मैं पैसे अकाउंट में नहीं दे सकती अपितु उसके लिए कोरियर से कुछ गिफ्ट भेज सकती है। उसने कुरियर का ट्रैक नंबर और रसीद भी भेजी जिसमें लिखा था कि 35500 की पेमेंट करने के बाद ही उसे यह कोरियर मिलेगा। 10 नवंबर को उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि आपका पार्सल आया है। उसमें कुछ फोन, पेड गोल्ड और वॉच गोल्ड के साथ 50 हजार पाउंड हैं।

आप को पार्सल घर के पते पर लेने के लिए 35 हजार 500 भेजने पड़ेंगे। मैं आपको अकाउंट नंबर भेज रहा हूं। आप उसमें पैसे डाल दो तो वह उसे पार्सल भेज देगा। फोन करने वाले ने अपना नाम आकाश कुमार अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और पैन नंबर भी भेजा। उसने यकीन करके 35 हजार 500 अपने खाते से उसके खाते में डाल दिए।

उसके पास न कोरियर आया और ना ही उसके रुपए वापस आए। इस तरह से उसके साथ ठगी की गई है। पुलिस ने फेसबुक आईडी के नाम व कोरियर भेजने वाले के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *