April 20, 2025
GJUST Hisar

हरियाणा में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। हरियाणा के हिसार स्थित गुरू जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

जीजेयूएसटी हिसार द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.02/2022) के अनुसार क्लर्क के 15 पदों, लैब अटेंडेंट के 10 पदों और चपरासी के 12 पदों समेत कुल 37 पदों पर भर्ती की जानी है।

इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, gjust.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 19 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 10 जनवरी तक अप्लाई कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए जीजेयूएसटी हिसार में विज्ञापित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान उन्हें निर्धारित 800 रुपये के शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

हालांकि, महिला और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये और एससी, बीसी, ईएसएम और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये ही है।

उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे। शुल्क भुगतान के बाद उम्मीदवारों को सबमिट किए गए अप्लीकेशन का प्रिंट आऊट लेकर इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *