
एनआईए ( NIA ) की टीम ने देर रात को डबवाली क्षेत्र के गांव चौटाला व कालांवाली के गांव तख्तमल में रेड की है।
पहली रेड तख्तमल में जग्गा सिंह के यहां की गई है। जग्गा सिंह के खिलाफ लूट हत्या व झगड़ा करने के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।
यहां तलाशी में दो नाजायज पिस्तौल (illegal Weapons) व दो बंदूकें बरामद हुई है और 127 से अधिक कारतूस मिले हैं। टीम को मौके से एक लाख 9 हजार रुपए की नकदी मिली है।
नकदी को वापिस कर दिया गया। टीम को यहां पंजाब क्षेत्र के दो व्यक्ति मिले हैं जिन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया है।
मौके पर जग्गा नहीं मिला। उसके परिवार से पूछताछ के बाद टीम रात को ही निकल गई।
इंस्पेक्टर अमित झा के नेतृत्व में इसी टीम ने दूसरी रेड चौटाला गांव के छोटू भाट के यहां की है छोटू भाट लंबे समय से जेल में बंद है और उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
यहां तलाशी के दौरान दो वॉकी टॉकी सेट मिले हैं। घर से 27 कारतूस बरामद हुए हैं लेकिन किसी हथियार की बरामदगी नहीं है। सुबह 3:30 बजे टीम यहां से रवाना हो गई।
इस कार्रवाई के दौरान सिरसा पुलिस की टीम भी साथ रही है। सिरसा जिला में एनआईए की पहली रेड है। बताया जा रहा है कि इसी टीम ने राजस्थान के संगरिया में भी रेड की है।