November 22, 2024

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान परशुराम महाकुंभ में ब्राह्मण समाज को जो दक्षिणा दी है उसे ब्राह्मण समाज हमेशा याद रखेगा. ब्राह्मण समाज के हित में अपेक्षा से ज्यादा घोषणाएं कर मुख्य ने सभी भ्रांतियों को दूर कर साबित कर दिया है कि वे ब्राह्मणों का कितना सम्मान करते हैं.

य़ह बात जिला करनाल ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने समस्त कार्यकारिणी के साथ यमुनानगर के गोविंद पूरी में राकेश त्यागी के निवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि यमुनानगर से भारी संख्या में समाज के लोग इस महाकुंभ में आए, इसके लिए धन्यवाद व्यक्त करते हैं.

उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ साथ समस्त ब्राह्मणों समाज व सर्व समाज का बड़ी संख्या में पहुंचने पर आभार प्रकट किया. पत्रकारों से बात करते हुए बड़ौता  ने कहा कि महाकुंभ के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष जो मांगें रखी गई थी, उन्होंने उससे भी ज्यादा घोषणा की.

उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, एचआईआईडीसी के चीफ कॉर्डिनेटर सुनील शर्मा, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के उप महाधिवक्ता राहुल मोहन व शीश पाल राणा का विशेष रूप से धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि खासकर सुनील शर्मा ने पूरे प्रदेश के ब्राह्मणों को एक मंच पर इकठ्ठा कर सराहनीय व समाज हितैषी कार्य किया है, जिस पर पूरे ब्राह्मण समाज को गर्व है.

सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुजारी-पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाने की जो घोषणा की है उससे सनातन संस्कृति को बढावा मिलेगा. पुजारी तंगहाली का जीवन जी रहे हैं, अब उन्हें एक निश्चित न्यूनतम आय प्राप्त हो सकेगी।

इसके लिए पुजारी, पुरोहित का कुशल वर्कफोर्स के हिसाब से न्यूनतम वेज रेट तय किया जाएगा। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राजपत्रित अवकाश, कैथल में मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान श्री परशुराम के नाम पर रखा जाना सराहनीय कदम है. मुख्यमंत्री ने पहरावर जमीन गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को ही देने की घोषणा कर भ्रांतियां खत्म कर दी हैं वहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *