सिंगापुर की तर्ज पर अब गुरूग्राम में भी नो होंक जोन बनने जा रहा है…. दरअसल गुरूग्राम प्रशासन ने बढ़ते हुएं सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रदेश को नो होंक जोन बनाने का फैसला किया है….. जिसके तहत अब सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक का प्रारूप तैयार किया जाएगा…..
वहीं नए साल के साथ ही इस योजना का असर भी प्रदेश में जमीनी स्तर पर दिखने लगेगा…. डिस्टिक रोड कमेटी सेफ़्टी के तहत प्रदेश को नो होंक जोन बनाने के लिए सभी तैयारियां इस महीने के अंत तक मुकम्मल कर ली जाएंगी…..
चंडीगढ़ की तर्ज पर अब साइबरसिटी भी नो होमग्रोन में शामिल होने वाली है इसे लेकर प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर ली है..
प्रदेश में बढ़ते रोड एक्सीडेंट को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है…. रोड एक्सीडेंट की बात करें तो गुरुग्राम प्रदेश में सबसे आगे है ऐसे में 1 साल के अंदर 400 से ज्यादा एक्सीडेंट की खबरें सामने आती है ज्यादातर रोड़ एक्सीडेंट अनावश्यक रूप से होर्न बजाने से ही होते हैं ऐसे में इस पर काबू पाना जरूरी हो गया है