पार्टी बदलते ही राजनेताओं के बयान भी बदल जाते हैं। कुलदीप बिश्नोई ने आज अपने पुराने नेता राहुल गांधी की यात्रा पर ही सवाल खड़ा कर दिया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राहुल की गांधी की यात्रा से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। यह यात्रा केवल कांग्रेस के नेताओं को भागने से बचाने के लिए है।
कुलदीप बिश्नोई आज रोहतक में पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास पर पहुंचे थे। यही नहीं उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को धृतराष्ट्र करार दे दिया और कहा कि पुत्र मोह में भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस को भी भूल चुके हैं।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा सिर्फ उन कांग्रेसी नेताओं को रोकने के लिए चली हुई है, जो कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं। राहुल गांधी की यात्रा से देश में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। जहां तक देश जोड़ने की बात है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह से एकजुट है और पूरा विश्व उनका लोहा मान रहा है।
यही नहीं कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पुत्र मोह में इस कदर फंसे हुए हैं कि उन्हें ना तो कांग्रेस पार्टी दिखाई देती है और ना ही कांग्रेस के नेता उनका काम सिर्फ अपने बेटे को आगे बढ़ाना है।
अभय सिंह चौटाला की यात्रा पर भी कुलदीप बिश्नोई ने चुटकी ली और उनका कहना था कि अभयसिंह भी केवल अपने वर्चस्व को बचाने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं क्योंकि उनका वजूद खत्म हो चुका है।
वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जनसभा और रैलियों में बार-बार यह कहना कि वे अगर मुख्यमंत्री होते तो सभी वायदे पूरे हो जाते, पर भी कुलदीप बिश्नोई ने दुष्यंत चौटाला को नसीहत दे डाली उनका कहना था कि गठबंधन के नेताओं को सोच समझकर बोलना चाहिए और दुष्यंत को भी इस चीज का ध्यान रखना चाहिए।