कार सवार युवकों ने सेक्टर-18 थाने में तैनात एएसआइ कृष्ण को मंगलवार रात कुचलने का प्रयास किया। सड़क के किनारे कूदकर उन्होंने अपनी जान बचाई।
पुलिसकर्मियों और आसपास के लोगों के साथ मिलकर कुछ ही मीटर की दूरी पर उन्होंने युवकों को काबू कर लिया। काबू करने के दौरान युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। यही नहीं एएसआइ की वर्दी तक फाड़ दी।
चारों की पहचान गांव मोहम्मद हेड़ी में रहने वाले भोला उर्फ आकाश, लक्ष्मण विहार में रहने वाले आयुष और विक्रम तथा गांव दौलताबाद में रह रहे सुरेंद्र के रूप में की गई।
चारों को मारपीट करने के साथ ही सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
मंगलवार रात एएसआई कृष्ण कुमार ओल्ड दिल्ली रोड पर सेक्टर 17-18 की रेड लाइट पर वाहनों की जांच कर रहे थे। उनके साथ ही कई पुलिसकर्मी भी थे। कापसहेड़ा की ओर से एक आइ-10 कार काफी तेज रफ्तार से आती हुई दिखाई दी।
शीशे काले थे। एएसआई ने रोकने का इशारा किया तो चालक ने कार उनकी तरफ मोड़ दी। सड़क के किनारे कूदकर उन्होंने अपनी जान बचाई अन्यथा कार सीधे उनके ऊपर से गुजर जाती।
कुछ ही सेकंड के भीतर एएसआई संभले और पुलिसकर्मियों के साथ कार का पीछा किया। लगभग 600 मीटर की दूरी पर ही कार को घेर लिया।