April 20, 2025

तरनतारन जम्मू-कश्मीर और राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित थाना सरहाली पर गत शुक्रवार की रात राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से हमला करने के बाद आतंकियों ने छह किलोमीटर की दूरी पर जाकर एक घर में दो घंटे तक शरण ली थी।

जिस घर में शरण ली थी, वहां के पालतू कुत्ते से पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। साथ ही मोबाइल की लोकेशन के आधार पर दो हमलावरों के तार दिल्ली और हरियाणा से जुड़ रहे हैं। हालांकि, संबंधित आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

उधर, थाने के समीप एक दुकानदार से पुलिस को कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर जांच का रास्ता आसान हो सकता है।

हालांकि, थाना सरहाली पर आरपीजी हमले के पांच दिन बाद भी पुलिस सीधे नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। इसी के चलते स्पेशल सेल व काउंटर इंटेलीजेंस की टीमों को भी जांच में लगाया गया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से संबंधित एक वरिष्ठ अधिकारी अपनी टीम के जरिये कुछ तथ्य जुटाने में कामयाब हुए हैं। मंगलवार की रात को हरियाणा के हिसार और करनाल क्षेत्र में पहुंची दो टीमों को कुछ सुराग लगे हैं।

कनाडा बैठे तरनतारन के खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के आतंकी लखबीर सिंह लंडा के घर में एनआइए की टीम ने मंगलवार रात 1:30 बजे छापामारी की। लंडा के स्वजन से पूछताछ के बाद यह टीम फिरोजपुर रवाना हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *