दिल्ली-जयपुर हाईवे नंबर-40 पर रात के समय छाया रहने वाला अंधेरा जल्द दूर होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर लाइटें लगाने वाली कंपनी के अधिकारी साइट विजिट भी कर चुके है।
टेंडर जारी होने के बाद अब जल्द ही हाईवे पर काम शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की ओर से टेंडर व अधिकारियों द्वारा साइट विजिट की जानकारी दी गई है।
सड़क सुरक्षा को लेकर एक माह तक चलाए गए महाअभियान के रात के समय दिल्ली-जयपुर हाईवे पर छाए रहने वाली समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था। बनने के बाद से ही दिल्ली-जयपुर हाईवे अंधेरे में डूबा रहा है, लेकिन अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जल्द ही लाइट लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्या की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया गया है कि एनएच-48 पर गुरुग्राम से जयपुर तक लाइट लगाने के कार्य का एग्रीमेंट किया गया है और जल्द ही इसे पूरा भी कर लिया जाएगा।
जिस कंपनी ने लाइट लगाने का कार्य लिया है, उसके अधिकारी भी हाईवे का निरीक्षण कर चुके है।