April 20, 2025
murder

अंबाला में एक बार फिर से रिश्ते तार तार हो गए !! घर में सब्जी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की वो हाथा पाई में बदल गया और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई !! दरअसल 3 दिसंबर को अंबाला शहर के मोती नगर निवासी कमल ने अपने घर में बनी नापसंद सब्जी को बदल कर दूसरी सब्जी बनाने की बात कही तो वो बात हाथा पाई में बदल गई और कमल के बेटे ने उसे और उसकी माता को डंडों से मारा !!

जानकारी देते हुए कमल ने बताया की बीते शनिवार को रात के समय सब्जी बदलने की बात पर अपनी बीवी पर हाथ उठाया तो मां के बचाव में उसके बेटे और बहू ने कमल और उसकी मां पर डंडों से हमला कर दिया !! इस दौरान उसकी पुत्रवधू ने 77 वर्षीय उसकी मां को गमले से मारा जिसकी वजह से उसे गहरी चोट लगी और इलाज के 8वे दिन महिला ने दम तोड दिया !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *