हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने भाजपा नेताओं के उस बयान को उनकी ओछी मानसिकता का प्रतीक बताया है जिसमें भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों के शामिल होने की बात कही थी। अपने निवास स्थान पर आयोजित एक प्रैसवार्ता में भुक्कल ने कहा कि इस प्रकार के बयान
देने से पहले भाजपा नेताओं को यह बताना चाहिए कि उनकी ही पार्टी में संघर्ष करने वाले मुरली मनोहर जोशी,लालकृष्ण आड़वाणी जैसे नेताओं को पार्टी ने आखिर क्यों खुड्डे लाईन कर दिया।
जबकि सभी को पता है कि जिस पार्टी के जिस परिवार ने जहां देश को कई प्रधानमंत्री दिए है वहीं देश के लिए शहादत भी दी है। लेकिन ऐसे में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का
बयान उनकी सोच को दर्शाता है। भुककल ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से भारत और हर भरतवासी जुड़ रहा है और इसी यात्रा से भाजपा में खलबली मची हुई है। भुक्कल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कोई राजनीतिक लाभ लेने के लिए नहीं बल्कि देश के उस अराजकता भरे माहौल को खत्म करने के लिए की जा रही है जोकि भाजपा ने बनाया हुआ है।
यहीं वजह है कि राहुल गांधी जी की इस भारत जोड़ो यात्रा से हर आम व खास आदमी जुड़कर भारत जोड़ों यात्रा का यात्री बन रहा है। कुलदीप बिश्रोई द्वारा हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा से बदला लिए जाने के बयान पर बोलते हुए भुक्कल ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि बिश्रोई जिस पार्टी में गए है अब वह उसी की भाषा बोल रहे है। उन्होंने हरियाणा की भाजपा और जेजेपी गठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा।