
बदमाशों ने स्टील फैक्ट्री से 38 लाख रुपये का स्क्रैप और ट्रांसफार्मर लूट लिया। सुपवरवाइजर को बंधक बनाकर बदमाशों ने अपने साथ लाए गए ट्रक में सामान लाद लिया। दोपहर में पहुंचे बदमाशों ने सुपरवाइजर को बातों में उलझाकर बंद पड़ी फैक्ट्री का मुख्य गेट खुलवाया और मोबाइल छीनकर उनको बंधक बना लिया।
बदमाशों और उनके साथियों ने ट्रक में सामान लोड किया और फरार हो गए।उसके बाद सुपरवाइजर ने फैक्ट्री के बाहर स्थित एक दुकानदार का मोबाइल लेकर मालिक को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन बदमाशों की पहचान कर ली गई है। वहीं पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
राई क्षेत्र के गांव मुकीमपुर के रहने वाले प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि वह दस साल से भूपेश स्टील कंपनी में सुरक्षा सुपरवाइजर हैं। नौ दिसंबर की दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे वह कंपनी में थे। इस दौरान एक युवक उनके पास पहुंचा और बातों में उलझाकर गेट खुलवा लिया। उसके बाद सात अन्य लोग एक ट्रक लेकर कंपनी के अंदर आ गए। उन्होंने भयभीत करके सुपरवाइजर को बंधक बना लिया।
उनका मोबाइल छीन लिया गया। बदमाशों ने कंपनी में रखा 30 लाख रुपये कीमत का ट्रांसफार्मर और 7.50 लाख रुपये का स्क्रैप ट्रक में लाद लिया। इसके साथ ही करीब 50 हजार रुपये मूल्य का अन्य सामान लाद लिया गया। बदमाशों ने करीब 38 लाख रुपये का सामान लाद लिया और ट्रक को भेज दिया। दो बदमाश बाद कुछ देर तक कंपनी में ही रुके रहे। उसके बाद वह सुपरवाइजर प्रेम शर्मा को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। बदमाशों के जाने के कुछ देर बाद सुपरवाइजर बाहर निकले।