
किसी ने सोना दिलाने के नाम पर ठगा तो किसी ने क्रिप्टोकरंसी के नाम पर लूटा…इतना ही नहीं कई कंपनियों के रीजनल मैनेजर और सेल्समैन पेमेंट लेकर आगे कंपनी में जमा नहीं करवाई..रोज-रोज के तकाजे से परेशान होकर कैथल की मंडी में खाद, बीज दवाई की दुकान करने वाले हरसौला निवासी नरेश ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.
पुलिस ने नरेश के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर 94 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है… मृतक नरेश के पिता ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया की उसका छोटा लड़का नरेश कुमार खेती-बाड़ी के साथ-साथ अनाज मंडी कैथल में हरियाणा एग्रीकल्चर सेंटर के नाम से खाद, बीज व दवाई की दुकान चलाता था..वह कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था पूछने पर नरेश ने बताया कि कई लोग उसे पैसे के लेनदेन के कारण प्रताड़ित कर रहे हैं.
नरेश खेती बाड़ी का काम भी करता था जब वह खेत में गए तो उन्होंने देखा कि खेत के कोठे में उनके लड़के नरेश ने रस्सी से फंदा लगाकर फांसी ले रखी थी जिसको अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई…उन्होंने घर आकर देखा कि नरेश की जेब में एक 8 पेज का सुसाइड नोट मिला…जिस पर हरियाणा एग्रीकल्चर सेंटर की मोहर लगी हुई थी।