November 22, 2024

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश के उज्जवल भविष्य हैं, खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अनेकों पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। खिलाड़ी खेल जगत में निरंतर आगे बढ़े, इसके लिए उन्हें इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य साधनों की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी।

शिक्षा मंत्री वीरवार को एसडी विद्या मंदिर स्कूल अम्बाला छावनी में राज्य स्तरीय हरियाणा राज्य प्राथमिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि यहां पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने अपने सम्बोधन में कही। यहां पहुंचने पर तैराकी एसोसिएशन के प्रधान राजेन्द्र विज, जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा व स्कूल प्राचार्या नील इंद्रजीत कौर संधु ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि आज बच्चों द्वारा जो यहां पर प्रस्तुति जैसे मार्चपास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई है, वह बेहद उमदा है। जिस प्रकार ऑलम्पिक खेलों के शुभारम्भ पर प्रतियोगिता के आगाज के लिए मार्चपास्ट व ध्वजारोहण होता है उसी प्रकार यहां पर बच्चों ने यह प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि जीवन में खेलकूद बेहद जरूरी है। पढाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना भी बेहद जरूरी है। खेलकूद से जहां शरीर मजबूत होता है वहीं हम स्वस्थ भी होते है। उन्होंने कहा कि जीवन में हमें कुछ भी बनना हो, इससे पहले हमारा स्वस्थ होना और मजबूत होना जरूरी है और यह केवल खेलों से हो सकता है।

उन्होंने कहा कि गुरूकुल में भी सबसे पहले शरीर को स्वस्थ रखने और मजबूत बनाने के लिए कार्य किया जाता है। इन विचारों को लेकर हमें खेलों में भाग लेना चाहिए ताकि आने वाले समय में हमें अच्छे से अच्छे खिलाड़ी ज्यादा संख्या में मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि आज की जिंदगी भरी दौड़ में तनाव से दूर रखने के लिए अगर कोई इलाज है तो मैं मानता हूं कि वह खेल है।

उन्होंने कहा कि खिलाडी जब खेलते हैं तो वह इन सब चीजों से दूर रहते हैं। उन्होने यह भी कहा कि आज हमारे प्रदेश के खिलाडिय़ों ने दूनियाभर में प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। लडक़े व लड़कियों ने इस क्षेत्र में ही नहीं हर क्षेत्र में वह निरंतर विजयी रूपी पताका फहरा रहे हैं। सरकार द्वारा भी खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है और इस बात की खुशी है कि खिलाड़ी इसके बेहतर परिणाम भी हमें दे रहे हैं। जिससे हम काफी उत्साहित हैं।

शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी विद्यार्थी आगे बढ़ें, इसके लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में 7 लाख से अधिक विद्यार्थियों को टैब उपलब्ध करवाने का काम किया है। सुपर-100 योजना के तहत विद्यार्थी अच्छा परिणाम दे रहे हैं, जब यह योजना शुरू की गई थी, पहले साल में 25 बच्चों का आईआईटी में दाखिला हुआ है और दूसरे वर्ष में 29 बच्चों ने तथा 26 बच्चों का एमबीबीएस में तथा अबकी बार 41 बच्चों का आईआईटी में दाखिला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *