November 22, 2024
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक जिला सचिवालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पहले से निर्धारित 19 परिवाद रखे गए जिनमें से महिला एवं बाल विकास मंत्री ने 15 परिवादों का मौके पर ही निपटान करके फाईल कर दिया तथा शेष 4 परिवादों को आगामी बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने जिन 15 परिवादो का मौके पर ही निपटान करके फाईल करने के निर्देश दिए उनमें परिवाद नम्बर-3 जिसमें स्थानीय भगवती कॉलोनी निवासी पूर्ण चंद ने प्रोपर्टी आईडी खसरा नम्बर-53, गोविन्दपुरी को अप्रूवड करने, परिवाद नम्बर-4 में गांव ममीदी निवासी रिंकू शर्मा ने गांव के पास कुंए व सड़क की जगह से अवैध कब्जा हटवाने बारे व पार्क का निर्माण करवाने बारे, परिवाद नम्बर-5 में गांव कलावड़ निवासी रामपाल ने टयूबवैल कनेक्शन देने बारे, परिवाद नम्बर-6 में भोगपुर निवासी दलबीर सिंह ने हरिजन बस्ती के पास से शराब का ठेका हटवाने बारे, परिवाद नम्बर-8 में हमीदा निवासी रिआज ने मुस्तकीम व अन्य के विरूद्ध कार्यवाही करने बारे, परिवाद नम्बर-9 में कमला रानी निवासी शिवपुरी कालोनी ने पुत्र व पुत्रवधु द्वारा परेशान करने बारे, परिवाद नम्बर-11 में उषा रानी निवासी गांव पांसरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने बारे, परिवाद नम्बर-12 मेें गांव भंभौली निवासी वंदना रानी ने घर में बिजली का कनेक्शन देने बारे, परिवाद नम्बर-13 में आहलूवाला निवासी अमित कुमार ने घर में बिजली का कनेक्शन देने बारे, परिवाद नम्बर-14 मेें लाकड़मय प्रतापपुर निवासी अश्विनी कुमार ने टायरो को जलाने वाली फैक्ट्री बंद करने बारे, परिवाद नम्बर-15 मेें गांव कलावड़ निवासी रामकुमार ने गांव मेंं शराब का ठेका दूसरी जगह बदलने बारे, परिवाद नम्बर-16 मेें सरोजनी कॉलोनी निवासी रविन्द्र त्यागी ने आयुषमान कार्ड के आधार पर ऑपरेशन पर खर्च राशि दिलवाने बारे, परिवाद नम्बर-17 मेें गांव कुलपुर निवासी बृजपाल ने राशन डीलर डिपो के खिलाफ कार्यवाही करने बारे, परिवाद नम्बर-18 मेें गांव बिचपड़ी निवासी बाला देवी ने पुत्रवधु व पौत्र का नाम राशन कार्ड में दर्ज करवाने बारे तथा परिवाद नम्बर-19 मेें ग्राम पंचायत घोड़ो पीपली के लिए बस चलवाने बारे प्रार्थना की गई थी जिनकी सुनवाई के उपरांत संबंधित विभागों द्वारा उक्त परिवादों के निपटान हेतु की गई कार्यवाही से संतुष्टï होकर महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने उक्त परिवादो को फाईल कर दिया।
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवाद नम्बर-1 जिसमें गांधी धाम कालोनी निवासी राम कौरी ने कमरा खाली करवाने बारे, परिवाद नम्बर-2 में रमदासिया मोहल्ला बिलासपुर निवासी लाभो देवी ने अपने बेटे व पुत्रवधु के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने बारे, परिवाद नम्बर-7 में जसवंत कॉलोनी निवासी जुबेदा ने सिंहीत अस्पताल के डॉक्टरो द्वारा कान का ऑपरेशन न करने बारे व परिवाद नम्बर-10 मेें गांव घिलौर निवासी संतोष कुमारी ने गैर कानूनी ढंग से तोड़ी गई दीवार का पुन: निर्माण करने बारे प्रार्थना की थी और इन्हें आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवादों की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की शिकायतें सुनते हुए सही ढंग से बात करे व बातचीत का व्यवहार ठीक रखे। यदि अधिकारी एवं कर्मचारी लोगोंं से सही ढंग से बातचीत नहीं करेगें या बातचीत का ढंग गलत रखेगें तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *