April 2, 2025
239266228_258973486044914_3529556649684092009_n

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि भिवानी-महेन्द्रगढ़ रोड को स्टेट हाईवे का दर्जा देकर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा, इसके लिए डीपीआर बन चुकी है। उपमुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में दी।
उन्होंने बताया कि भिवानी-महेन्द्रगढ़ रोड को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया हुआ है, परंतु अब राज्य सरकार द्वारा इसको स्टेट हाईवे का दर्जा देने के लिए केन्द्र सरकार को लिखा गया है। इस पत्र का जवाब आते ही रोड के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, इसकी विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट बना दी गई है।
इससे पूर्व सदन के एक सदस्य द्वारा अटेली विधानसभा क्षेत्र की पांच सडक़ों को चार मार्गीय बनाने के प्रस्ताव से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्न के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि चार मार्गीय सडक़ों के लिए आवश्यक न्यूनतम टै्रैफिक मात्रा 18,000 पीसीयू (पेसेंजर कार यूनिट) प्रतिदिन होती है, जबकि सदस्य द्वारा बताई गई सडक़ों की वर्तमान पीसीयू बहुत ही कम है।
श्री दुष्यंत चौटाला ने आश्वासन दिया कि अगर सदन के सदस्य चाहेंगे कि इन सडक़ों का सर्वे दोबारा किया जाए, तो राज्य सरकार इसके लिए विचार करेगी। उन्होंने बताया कि अगर आवश्यक समझा गया तो इन सडक़ों के चार मार्गीय करने के मामले में पीसीयू में कुछ छूट भी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *