November 23, 2024

राज्य में 27 सालों से सत्ता में रहने के बावजूद इस बार भी गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को गुजरात चुनाव में NOTA से भी कम वोट मिले हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, ओवैसी की पार्टी AIMIM को 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 0.29 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। यह आंकड़ा नोटा को मिले वोट प्रतिशत से भी कम है। बता दें कि नोटा को गुजरात चुनाव में 1.58 प्रतिशत वोट शेयर मिला है।

अब बात करें आम आदमी पार्टी की तो उसने पिछली बार के विधानसभा चुनाव के मुकाबले राज्य में बेहतर प्रदर्शन किया है। पार्टी को इस वर्ष के चुनाव में 12.88 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने पहली बार में 29 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा था और सभी की जमानत जब्त हो गई थी। आप को कुल 0.10 वोट प्रतिशत मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *