रविवार की सुबह करीब 11 बजे अंबाला में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जिसमें कार सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की नहर में डूबकर मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पुलिस को अगले दिन सुबह मिली , जिसके बाद पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाकर नहर में डूबने वालों की तलाश शुरू की।
मृतक पंजाब के लालडू थाना के अंतर्गत आने वाले गांव टिवाणा के रहने वाले हैं। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे हैं। नग्गल थाना पुलिस ने चारों के शव इस्माईलपुर से गुजर रही नरवाना ब्रांच से बरामद किए हैं।
कड़ी मशक्तत के बाद उस बेबस पिता से हमने बात करनी चाही , जिसका एक साथ ही सारा परिवार पानी में समा गया तो उन्होंने बताया कि कुलबीर अपने ससुराल के लिए रविवार को सुबह निकला था , जिसके काफी समय बाद जब उसने अपने बेटे कुलबीर को फ़ोन मिलाया तो उसका फोन बंद था और उसके ससुराल से भी यह पता चला कि वो ससुराल नहीं पंहुचा
काफी समय इंतज़ार करने के बाद जब उसे अपने बेटे और परिवार की कोई सूचना नहीं मिली तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को सौंपी , जिसके बाद सोमवार को उन्हें इस घटना के बारे में पता चला। मृतक कुलबीर के पिता ने बताया कि घर में किसी भी तरह की आर्थिक तंगी नहीं थी , कुलबीर खेती करने के साथ साथ राजनीति में भी था लेकिन कुछ समय से चुप चाप रहता था , यह हादसा कैसे हुआ उन्हें कुछ नहीं पता।
यह हादसा है या खुदकुशी ? अभी संशय बना हुआ है। क्योंकि पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जानकारी में यह निकलकर सामने आया है कि मृतक कुलबीर मानसिक रूप से परेशान रहना था ,, तो वहीं उन्होंने बताया कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ा या किस तरह से गाड़ी नहर में गिरी और यह हादसा हुआ इसको लेकर जांच की जा रही है। बता दें कि सोमवार को नग्गल पुलिस को नहर में गाड़ी तैरने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नहर में से गाड़ी निकलवाई ।