शनिवार को हरियाणा के नवनिर्वाचित पंच सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इसी उपलक्ष में पुलिस महानिदेशक श्री पीके अग्रवाल जिला यमुनानगर के गांव मारवा खुर्द में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक यमुनानगर श्री मोहित हाण्डा के साथ नवनिर्वाचित 10 पंच, सरपंच को उनके पद की शपथ दिलवाई। पुलिस महानिदेशक महोदय ने इस मौके पर कहा कि आज ये ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने गांव के लोगो को संदेश देते हुए कहा कि पुरानी बातों को भूल कर भाई चारे के साथ सभी गांव वाले एकजुट होकर गांव का विकास करें। इस मौके पर गांव वालों ने पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा और अन्य पुलिस अधिकारियों को शाल देकर सम्मानित किया।
मीडिया से बात करते हुए पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और मजबूत और सुदृढ़ हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। लगातार इस दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे पर लगाम लगाने के लिए बड़े स्तर पर प्रदेश में नशा तस्करों पर कार्रवाई की गई है और लगातार नशा तस्करों की धरपकड़ जारी है जहां उनकी संपत्ति कोशिश किया जा रहा है तो वहीं इस दिशा में बड़े स्तर पर प्रयास जारी है। इस संदर्भ में और भी जो कदम उठाने चाहिए वो उठाये जाएंगे। पुलिस कर्मियों की कमी के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि इसके लिए भी प्रयास कर रहे है। जल्द ही ये कमी दूर होगी। पुलिस की भर्ती का मामला माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है। हमे उम्मीद है कि उस पर जल्द ही फैसला आ जायेगा। जल्द ही नई भर्तियां की जाएंगी।
शपथ ग्रहण समारोह के इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री पी.के.अग्रवाल के अतिरिक्त जिला में कई अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुएI जिनमे श्री राजेश कालिया IPS गांव इस्लामनगर, श्री विजय प्रताप IPS गांव भोली वाला,Ms जसलीन कौर IPS गांव नगली 32, श्री कमलदीप गोयल IPS गांव पृथ्वीपुर,श्री मयंक मिश्रा IPS गांव नगली 264,श्री लोगेश कुमार IPS गाँव नाईवाला, श्री दीपक कुमार IPS गाँव नथनपुर, श्री सौरभ सिंह IPS गांव धीमो, श्री AS चावला IPS गाँव मिलक सुखी, श्री अतुल कुमार IAS गांव खानपुर,Ms राधिका IAS गांव खेड़ी दर्शन सिंह, श्री शिवचरण IPS गाँव लाल छप्पर,श्री अशोक कुमार IPS गांव बसंतपुरा,श्री ओम प्रकाश IPS नरवाल गांव मुंडा खेड़ा, Smt परबीना IPS गांव नगल पट्टी, Ms दीप्ति गर्ग IPS गांव मुसिंबल, श्री सुरेंद्र पाल सिंह IPS गाँव मुसिम्बल मुसलमान, श्री गौरव IPS गांव पावनी खुर्द,श्री ताहिर हुसैन IPS गांव बल्लेवाला में आकर नवनिर्वाचित पंच सरपंचों को उनके पद की शपथ दिलवाईI