पलवल जिले में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। साइबर ठगों ने अब न्यायाधीश के साथ साइबर ठगी को अंजाम दिया गया है। न्यायधीश के अंगूठे का नकली क्लोन तैयार कर आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए 24 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने में आया है। साइबर थाना पुलिस ने न्यायधीश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पलवल डीएसपी विजयपाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुसीलपुर गांव के निकट स्थित ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स निवासी न्यायाधीश महेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि साइबर ठगों ने उनके साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देकर साढ़े 24 हजार की राशि खाते से निकाल ली।
इसी माह अलग-अलग तीन बार में खाते से यह नकदी निकाली गई। यह राशि सात नवंबर को दस हजार, 23 नवंबर को दस हजार व 25 नंबर को 4 हजार 500 रुपए निकाल लिए। न्यायधीश की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।